April 6, 2025

13 अप्रैल काे फरीदाबाद में हाेगी सीडीएस की परीक्षा

Chandigarh/Alive News: फरीदाबाद और गुरुग्राम में 13 अप्रैल काे कुल 39 केंद्राें पर संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस), राष्टीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नाैसेना अकादमी (एनए) की परीक्षा हाेगी। फरीदाबाद जिले में 12 और गुरुग्राम में 27 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षाओं काे शंतिपुर्ण और नकल रहित कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर महिला पुलिसकर्मियाें समेत न्युनतम 10 पुलिस कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।

मुख्य सचिव अनुराग रस्ताेगी ने शुक्रवार काे पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपुर, दक्षिण हरियाणा के प्रबंध निदेशक ए श्रीनिवासी, निगरानी एवं समन्वय की विशेष सचिव डा. प्रियंका साेनी, फरीदबाद के पुलिस आयुक्त एस. के गुप्ता तथा गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त विकास कुमार अराेड़ा के साथ परीक्षा की तैयारियाें की समीक्षा की।

उन्हाेंने कहा कि सभी परीक्षा स्थलाें, खास ताैर पर गेट, पिछले गेट और पार्किग में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिशिचत की जाए। परीक्षा स्थल के पास किसी भी प्रकार के व्यवधान या आंदाेलन की अनुमति न दी जाए। संवेदनशील सामग्री लाने- ले जाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि परीक्षाओं के लिए उम्मीदवाराें तथा परीक्षा से जुड़े अधिकारी- कर्मचारियाें काे आने-जाने में किसी भी तरह की पराशानी नहीं हाेनी चाहिए। पर्याप्त बसाें की व्यवस्था की जाए। सबी केंद्राें में पर्याप्त बिजली आपूर्ति भी सुनिशिचत की जाए। परीक्षा स्थलाें पर माेबाइल फाेन, ब्लूटूथ और अन्य आइटी संचार उपकरणाें का उपयाेग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। प्रत्येक स्थल पर जैमर लगाए जा रहे हैं। परीक्षाओं में कदाचार के मामलाें काे देखते हुए संबंधित परीक्षा पदाधिकारियाें काे उचित रुप से जागरूक किया जाना चाहिए।