New Delhi/Alive News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई टर्म-2 परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए कई जरूरी निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड ने परीक्षा केंद्र में मौजूद हर विद्यार्थी और शिक्षक के लिए मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य किया है। इसके लिए सीबीएसई ने सभी केंद्रों पर 5 हजार रुपए भी भिजवाए हैं। इससे केंद्रों को इंफ्रारेड थर्मामीटर खरीदने होंगे।
परीक्षा के लिए देशभर के अलग-अलग शहरों में हजारों परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड ने इन सभी केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए बोर्ड ने अपनी तरफ से सभी केंद्रों पर जरूरी चीजों की खरीदारी के लिए धनराशि भी भिजवाई है। यह फैसला विद्यार्थियों में कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए लिया गया है। विद्यार्थियों को भी कई सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
सीबीएसई परीक्षा की गाइडलाइन
सभी केंद्रों पर 5 हजार रुपए भिजवाए हैं। इससे केंद्रों को इंफ्रारेड थर्मामीटर खरीदने होंगे। किसी भी विद्यार्थी को तापमान चैक करवाए बिना केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थी अपनी स्टेशनरी खुद लेकर आएंगे। आसपास बैठे विद्यार्थियों से पेन, पेंसिल आदि नहीं मांगेंगे। परीक्षा केंद्र के अंदर और बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य है। परीक्षार्थियों को आपस में 6 फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी।