May 14, 2025

CBSE results 2025 : उर्मिला स्कूल का 10वीं और 12वीं सीबीएसई परिणाम रहा शानदार

Faridabad/Alive News : संजय कॉलोनी सेक्टर-23 स्थित उर्मिला पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने कक्षा 10वीं सीबीएसई की परीक्षा परिणाम में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। छात्र आदित्य ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया, वहीं अतुल और रोशन ने 90 प्रतिशत अंक हासिल कर मेरिट में स्थान बनाया। स्कूल का कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।

12वीं सीबीएसई की परिणाम में वैभव ने विज्ञान में किया टॉप
उर्मिला पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का कक्षा 12वीं का सीबीएसई परीक्षा परिणाम इस वर्ष भी शानदार रहा। विज्ञान संकाय में वैभव कुमार ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया। वाणिज्य संकाय में माहि शुक्ला ने 93 प्रतिशत और कला संकाय में ऋतु ने 86 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल का कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा।

विद्यालय की प्राचार्या ज्योति शर्मा और निदेशक उर्मिला शर्मा ने सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। उत्कृष्ट प्रदर्शन से स्कूल परिवार में खुशी का माहौल है।