New Delhi/Alive News: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2 टर्म में आयोजित की जा रही है। सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा अप्रैल 2022 में आयोजित होगी। इसी बीच सीबीएसई बोर्ड ने प्रैक्टिकल एग्जाम 2022 की तारीख भी घोषित कर दी है। यह कोविड प्रोटोकॉल के तहत आयोजित की जाएगी।
मार्च में होंगे सीबीएसई प्रैक्टिकल एग्जाम
सीबीएसई बोर्ड ने संबद्ध स्कूलों को 2 मार्च 2022 से सीबीएसई प्रैक्टिकल एग्जाम शुरू करवाने का आदेश दिया है। एक नोटिस जारी कर सीबीएसई बोर्ड ने पुष्टि की है कि सभी स्कूलों को 2 मार्च 2022 से प्रैक्टिकल एग्जाम/ इंटर्नल एग्जाम शुरू करवाने होंगे। इसके लिए जरूरी गाइडलाइंस भी जारी की जा चुकी हैं।
जल्द जारी होगी सीबीएसई टर्म 2 डेटशीट
सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से शुरू होगी. यह सूचना कुछ दिनों पहले जारी कर दी गई है। उम्मीद की जा रही है कि सीबीएसई बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा की पूरी डेटशीट भी जारी कर देगा।