November 18, 2024

सीबीएसई: 10वीं के छात्रों को नंबर देने के लिए तय किए मानक, ऐसे मिलेगा नंबर

New Delhi/Alive News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने दसवीं के छात्रों का परिणाम तैयार करने के लिए मानक तय कर दिया है। बोर्ड ने सभी स्कूलों को उनके तीन वर्षों का परीक्षाफल का औसत उपलब्ध दिया है। जिसके आधार पर छात्रों का मूल्यांकन किया जाएगा।

इस आधार पर अगले एक सप्ताह में स्कूल छात्रों को नंबर देते हुए ब्योरा तैयार करेंगे। 20 मई से उसे बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। पिछले तीन साल के विद्यालय के अच्छे परीक्षाफल को आधार बनाने के पीछे सीबीएसई का मकसद छात्रों को उनकी योग्यता के आधार पर अच्छे नंबरों के साथ परीक्षाफल घोषित करना है।

जिससे छात्रों के साथ किसी तरह का अन्याय न हो सके। सीबीएसई ने प्रत्येक विषय के अलग-अलग औसत अंक निकालकर स्कूलों को भेजा है। उसी औसत अंक के आधार पर उस विषय में छात्रों को आकलन किया जाएगा ।सीबीएसई ने छात्रों को नंबर देने व उनका ब्योरा तैयार करने के लिए स्कूलों को 20 मई तक का समय दिया है। 20 मई से सभी स्कूल ब्योरा अपलोड करेंगे।

इसके लिए बोर्ड ने लिंक जारी कर दिया है। स्कूलों में मूल्यांकन कमेटी का गठन पहले ही किया जा चुका है। कमेटी के अध्यक्ष स्कूलों के प्रधानाध्यापक होंगे। उन्हीं अध्यक्षता में सात सदस्यीय शिक्षकों की कमेटी छात्रों का मूल्यांकन करेगी। कमेटी में पांच शिक्षक अपने विद्यालय के विभिन्न विषयों के होंगे। वहीं दो शिक्षक बाहरी विद्यालयों के होंगे। बोर्ड द्वारा 20 जून को 10वीं का रिजल्ट घोषित करने की तिथि निर्धारित की गई है।