New Delhi/Alive News : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10 वीं 12 वीं के छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. इस परीक्षा में वे विद्यार्थी शामिल होंगे जो अपनी मुख्य परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 17 जुलाई से शुरु होकर 24 जुलाई तक होगी, जबकि 12 वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं सिर्फ 17 जुलाई को होंगी. कंपार्टमेंट परीक्षा के अंतर्गत 18 जुलाई को दसवीं का इंग्लिश कम्युनिकेशन और इंग्लिश लैंग्वेज का पेपर होगा. 20 जुलाई को साइंस थ्योरी और साइंस का प्रैक्टिकल एग्जाम होगा.
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक केके चौधरी के अनुसार परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10:30 बजे से होगी. सुबह 10 बजे विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका दे दी जाएगी. 10: 15 पर पेपर दे दिया जाएगा जिसे पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय मिलेगा. इसके बाद 10:30 से परीक्षा शुरु हो जाएगी. शारीरिक शिक्षा और संगीत में व्यवहारिक परीक्षा के समय का निर्धारण स्वयं परीक्षक करेंगे.
रिजल्ट की तारीख निश्चित नहीं
कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम के लिए अभी फिलहाल सीबीएसई की ओर से किसी तारीख की घोषणा नहीं की गई है. हांलाकि माना जा रहा है अगस्त के दूसरे सप्ताह में परिणाम आ जाएंगे. सीबीएसई परिणाम की तारीख बाद में निर्धारित करेगी.
इस साल अच्छा नहीं रहा सीबीएसई का रिजल्ट
पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सीबीएसई की रिजल्ट अच्छा नहीं रहा. इस बार सिर्फ 82 फीसदी बच्चे 12 वीं में और 90.5 फीसदी बच्चे 10 वीं में पास हो सके. जबकि पिछले साल 12 वीं में 83.05 फीसदी और 10 वीं में 96.21 फीसदी बच्चे पास हुए थे.