January 14, 2025

होली के बाद होंगी CBSE की बोर्ड परीक्षाएं

New Delhi/Alive News : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं होली के बाद होंगी। परीक्षाओं की शुरुआत पांच मार्च से हो जाएगी। हालांकि सीबीएसई ने इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं अमूमन एक या दो मार्च से शुरू हो जाती हैं।

इस वर्ष मार्च की इन तारीखों में होली पर्व होने के कारण परीक्षा कार्यक्रम कुछ दिन बाद शुरू करने की तैयारी है। सूत्रों का कहना है कि परीक्षा कार्यक्रम 10 जनवरी के बाद जारी हो जाएगा।

इसके तहत दसवीं की परीक्षाएं मार्च के अंतिम सप्ताह, जबकि बारहवीं की परीक्षाएं अप्रैल तक आयोजित होंगी। गौरतलब है कि सीबीएसई ने इस सत्र से दसवीं की गृह परीक्षाएं खत्म कर दी थीं। इसके तहत दसवीं के विद्यार्थियों को भी बोर्ड परीक्षाएं देनी होंगी।