November 17, 2024

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा: प्रैक्टिकल के लिए जल्द एक्सटर्नल की नियुक्ति, कंप्टेंसी आधारित होंगे क्वेश्चन पेपर

New Delhi/Alive News: सीबीएसई की कक्षा दसवीं और बारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से शुरू होंगी और इन परीक्षाओं के लिए सीबीएसई की ओर से एक्सटर्नल एग्जामिनर तय करने की कवायद जारी है। सीबीएसई की ओर से 15 फरवरी तक पर प्रायोगिक परीक्षाएं ली जाएंगी। शीतकालीन अवकाश की समाप्ति होने के साथ ही स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। परीक्षाओं के लिए स्कूल अपने स्तर पर तिथि तय करेंगे। प्रिय योगिक परीक्षा के आयोजन के लिए स्कूलों को डेढ़ माह का समय दिया जाएगा। साथी परीक्षार्थियों को निर्देश भी दिए गए हैं कि परीक्षा से संबंधित अधिकृत सूचना के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जानकारी प्राप्त करें।

कंप्टेंसी आधारित होंगे क्वेश्चन पेपर
सीबीएसई में पढ़ने वाले बच्चों के लिए फिर से साल में एक बार परीक्षा आयोजित होगी। इस बार बोर्ड परीक्षाओं का पैटर्न पुराना वाला ही होगा। पिछले साल कोविड-19 से सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया था। इस कारण साल में दो बार परीक्षा ली गई थी। इस साल से दसवीं और बारहवीं की परीक्षा फिर साल में एक बार आयोजित की जाएगी। जो विद्यार्थी कोविड की वजह से पहले टर्म के एग्जाम में शामिल नहीं हो पाए थे, उनके मार्क्स दूसरे परीक्षा के आधार पर कैलकुलेट किए गए थे। लेकिन इस साल सीबीएसई ने यह पैटर्न खत्म कर दिया है।