Faridabad/Alive News : सोमवार से सीबीएसई के अधिकतर स्कूलों में 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक (प्रैक्टिकल) और आंतरिक मूल्यांकन परीक्षाएं शुरू हो गई है। सीबीएसई की यह प्रैक्टिकल परीक्षाएं 14 फरवरी (शनिवार) तक चलेंगी।
दरअसल, बोर्ड ने प्रयोगात्मक परीक्षाओं की डेटशीट के साथ ही परीक्षाओं की गाइडलाइन भी जारी की थी। बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार प्रत्येक स्कूल में एक बाहरी पर्यवेक्षक के साथ-साथ एक आंतरिक पर्यवेक्षक शामिल होगा। बोर्ड ने आंतरिक पर्यवेक्षक के तौर पर स्कूल प्रिंसिपल की ड्यूटी लगाई है। वहीं, बच्चे प्रैक्टिकल परीक्षाएं देने के बाद थ्योरी की परीक्षा की तैयारी करेंगे।
क्या कहना है स्कूल प्रिंसिपल का
काफी स्कूलों में बच्चों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं आज से ली जा रही है। लेकिन हमारे स्कूल में बच्चों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं फरवरी में पहले सप्ताह में ली जाएंगी। परीक्षाओं को लेकर बच्चों और शिक्षकों की तैयारी पूरी है।
–विक्रम सिंह राठौर, प्रिंसिपल-सीनियर श्रीराम मॉडल हाई स्कूल जवाहर कॉलोनी।
स्कूल में बच्चों की प्रैक्टिकल परीक्षा ली जा रही है। स्कूल में बोर्ड द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक पहुंचकर बच्चों की परीक्षाएं ले रहे है। बच्चें पूरी तैयारी के साथ प्रैक्टिकल परीक्षा दे रहे हैं।
–ज्योति शर्मा, प्रिंसिपल-उर्मिला पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल, संजय कालोनी सेक्टर-23।