May 13, 2025

शिक्षा भारती स्कूल का सीबीएसई बारहवीं का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

Faridabad/Alive News : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया है। सीबीएसई के बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद पाखल-पाली गांव सोहना रोड स्थित शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल में ख़ुशी व उत्साह का माहौल बना दिया। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बाजी मार ली।

स्कूल का कॉमर्स विषय, साइंस विषय और आर्ट्स विषय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं ने शत प्रतिशत उत्तीर्णता दर्ज कराकर न केवल स्कूल व अध्यापकों का बल्कि अपने माता पिता व परिवार का भी नाम रोशन किया है।

स्कूल के वाइस प्रिंसिपल विनीत गेरा ने इस वर्ष के बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम में कुमारी स्नेहा 91.4 प्रतिशत अंक, कुमारी प्राची गुर्जर ने 87 प्रतिशत अंक तथा भविष्य ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश: प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विषयवार अधिकतम अंकों की जानकारी देते हुए बताया गया कि विभिन्न छात्र छात्राओं ने बिज़नस में 92 प्रतिशत अंक, फिजिकल एजुकेशन में 95 प्रतिशत अंक, म्यूज़िक में 98 प्रतिशत अंक, पोलिटिकल साइंस में 89 प्रतिशत अंक, इकोनॉमिक्स में 87 प्रतिशत अंक, इंग्लिश में 87 प्रतिशत अंक, अकाउंट्स और हिंदी में 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की।

स्कूल की प्रिंसिपल सुशील गेरा ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि ये शिक्षक वर्ग, स्टूडेंट्स तथा अभिभावकों की मिली जुली मेहनत का सुखद परिणाम है। गेरा ने स्कूल के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए नॉन टीचिंग स्टाफ़ की भूमिका को भी महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।