February 24, 2025

CBSE 12वीं अकाउंट का पेपर व्हाट्सएप पर लीक

New Delhi/Alive News : सीबीएसई 12वीं परीक्षा का अकाउंट का पेपर लीक हो गया है. लिहाजा सीबीएसई ने तत्‍काल शीर्षस्‍ट पैनल की बैठक बुलाई है.पेपर लीक होने की पुष्टि दिल्‍ली के शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने भी की है. बताया जा रहा है कि आज सुबह से ही व्‍हाट्सएप्‍प पर अकाउंट पेपर की कॉपी शेयर की जा रही थी. ऐसे में मनीष सिसोदिया ने पेपर का सैट मंगाकर उसे व्‍हाट्सएप्‍प के पेपर से क्रॉस चैक किया. जिसमें वही सवाल थे जो पेपर के सैट में थे.

सिसोदिया ने कहा कि सैट-2 का पर्चा लीक हुआ है. वहीं सीबीएसई के सूत्रों के मुताबिक पेपर लीक हुआ है लेकिन कोई भी छात्र यह पेपर लीक नहीं कर सकता. इसमें जरूर किसी अंदरूनी व्‍य‍क्ति का हाथ है. बोर्ड पेपर पूरी सुरक्षा में रखे जाते हैं, और सिर्फ बड़े अधिकारियों और शिक्षकों को ही इसकी जानकारी होती है. हालांकि सीबीएसई इस पूरे मामले पर बैठक कर रही है.