January 23, 2025

सीबीएसई 12वीं कक्षा का आज हुआ इंग्लिश का पेपर

Faridabad/Alive News: सीबीएसई 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स ने वीरवार को इंग्लिश का एग्जाम दिया। स्टूडेंट्स के मन में यहीं सवाल था कि कैसा प्रश्न पत्र होगा और वो कैसे परीक्षा देंगे? ऐसे कई कई सवाल लेकर वह परीक्षा केंद्र में गए, लेकिन जब वहां से बाहर निकले तो उनके चेहरे पर तनाव नाम की कोई चीज नहीं थी। स्टूडेंट्स ने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की कि जो उनके दिमाग में एक तनाव बना हुआ था इंग्लिश का पेपर देने के बाद अब वे तनाव मुक्त हो गए हैं। स्टूडेंट्स ने बताया कि पेपर मे किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई। पेपर को लेकर तनाव था, जो पेपर देखने के बाद दूर हो गया। पूरा पेपर सिलेबस मे से ही आया था, कुछ भी सिलेबस के बाहर नहीं था।

क्या कहा स्टूडेंट्स ने
पेपर आसान आया था, कठिन नहीं था। सिलेबस से बाहर कुछ भी नहीं था। सब कुछ सिलेबस से ही आया था। पेपर अच्छा हुआ।
-यश, स्टूडेंट-सीनियर श्रीराम मॉडल हाई स्कूल।

इंग्लिश का दुसरा पेपर काफी आसान रहा। लेकिन समय के साथ पूरा प्रश्न पत्र हल कर लिया। जितना पढ़ाया गया था, लगभग उसी से सारे प्रश्न आए थे। अच्छे नंबरों की उम्मीद है।
-सुरज, स्टूडेंटसीनियर श्रीराम मॉडल हाई स्कूल।

पेपर काफी आसान रहा, जिससे ज्यादा परेशानी नहीं हुई। कुछ बड़े प्रश्नों की वजह से समय की थोड़ी कमी जरूर लगी। लेकिन कोई ऐसा प्रश्न नहीं था, जिसमें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा हो।
-नवनीत, स्टूडेंटसीनियर श्रीराम मॉडल हाई स्कूल।

पेपर काफी अच्छा रहा। तैयारी अच्छी रही। पेपर भी आसान रहा। पेपर को देखने के बाद केवल समय और राइटिंग पर फोकस रहा।
-हिमांशी, स्टूडेंटसीनियर श्रीराम मॉडल हाई स्कूल।