March 30, 2025

फरीदाबाद की सड़कों के बीचों बीच बिजली के खंभे और पेड़ वाहन चालकाें के लिए बन रहे दुर्घटना का कारण

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद की सड़कों के बीचों बीच बिजली के खंभे और पेड़ वाहन चालकाें के लिए दुर्घटना का कारण बने हुए हैं। कई बार वाहन चालक इनसे टकरा चुके हैं। इस गंभीर मुद्दे काे लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी माैन हैं। जबकि यातायात पुलिस की ओर से खंभे व पेड़ों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाये हुए हैं, ताकि वाहन चालक को खंभा व पेड़ दूर से दिखाई दे जाए और काेई वाहन दुर्घटनाग्रस्त न हो।

बड़ी बात यह है कि जिम्मेदार अधिकारी इस समस्या पर संज्ञान क्याें नहीं ले रहे हैं? क्या जिम्मेदार अधिकारियों को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है?

शहर के नागरिकों की मांग है कि ऐसी लापरवाही पर यदि काेई हादसा हाेता है ताे संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज हाेना चाहिए, तभी कुछ सुधार हाे सकता है। शहर की कई सड़काें काे चाैड़ा किया गया। लेकिन, यहां लगे पेड़ और बिजली के खंभे नहीं हटाये गये। इन सड़काें से वाहन काफी स्पीड से गुजरते हैं। ऐसे में खंभाें की वजह से कभी भी हादसा हाे सकता है। दिन में ताे वाहन चालक खंभाें से किसी तरह बचकर निकल जाते हैं। लेकिन रात के समय पाेल दिखाई नहीं देते। ऐसे में विभाग काे इन पेड़ाें के पास बैरिकेडिंग और फेंसिंग करवानी चाहिए।

यातायात थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि उनकी ओर से समय- समय पर नगर निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, बिजली निगम व वन विभाग काे पेड़ व खंभे हटाने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन सुनवाई नहीं हाेती।