January 14, 2025

सट्टा खेलते एक को धरा

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच, थाना प्रबंधक और चौकी प्रभारी को सट्टा, जुआ और चोरी जैसे अपराध में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए है। जिन पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 ने सट्टा खिलाने वाले आरोपी को काबू किया है। गिरफ्तार आरोपी राम किशोर सक्सेना दिल्ली बदरपुर के मोहन बाबा नगर का रहने वाला है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी लोगो को सट्टा खिलाने का काम करता है। जिसके खिलाफ गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई, जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को थाना सराय ख्वाजा के क्षेत्र से काबू करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी से बीस हजार रुपये नगद बरामद किए गए है। आरोपी के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है। आरोपी को आज पेश अदालत कर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की गई है।