December 25, 2024

सट्टा खाईबाड़ी करते एक को दबोचा

Palwal/Alive News : शहर थाना पुलिस ने सट्टा खाईबाड़ी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी अनूप कुमार के अनुसार मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली थी कि एक युवक शेखपुरा मोहल्ले में सट्टा खाईबाड़ी कर रहा है। सूचना मिलते ही हैड कांस्टेबल राजू व हंसराज के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया गया। जिसकी तलाशी लेने पर 430 रुपये बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शौकीन निवासी शेखपुरा मोहल्ला पलवल बताया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।