February 24, 2025

एटीएम कार्ड बदलकर की हजारों की नगदी साफ

Palwal/Alive News : कैंप थाना क्षेत्र में एक एटीएम बूथ पर दो बदमाशों ने एक अध्यापक का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से हजारों रुपयों की नगदी साफ कर दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच अधिकारी एएसआई संजय कुमार के अनुसार पलवल के शमशाबाद निवासी भगत सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि 29 अप्रैल को वह रेलवे रोड़ स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से रुपये निकाल रहे थे। तभी दो युवक एटीएम बुथ के अंदर आए और उनसे झगड़ा करने लगे। उसी दौरान उक्त युवकों ने एटीएम कार्ड बदल दिया। पीड़ित जब घर पहुंचा तो मोबाइल पर मैसेज आने लगे कि खाते से 40 हजार रुपये निकल चुके है। पीड़ित ने जब एटीएम कार्ड चैक किया तो वह बदला हुआ था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।