January 22, 2025

एटीएम कार्ड बदलकर नगदी निकालने वाले गिरफ्तार

Palwal/Alive News : स्टॉफ के इंचार्ज विरेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाला आरोपी आगरा चौक पर मौजूद है जो कि कहीं बाहर जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही एसआई ईश्वर सिंह व हैड कांस्टेबल संजय के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया गया।

इंचार्ज ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शाहिब निवासी गांव भाजलाका जिला नूंह बताया। आरोपी ने 21 अप्रैल की शाम को पलवल बस स्टैंड पर एटीएम से रुपये निकाल रहे व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर 35 हजार रुपये निकाल लिए थे। जिस संबंध में पीड़ित जयप्रकाश निवासी कृष्णा कालोनी की शिकायत पर शहर थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में आरोपी से 12 हजार 500 रुपये की नकदी को बरामद किया गया है।

इसी प्रकार आरोपी ने गत 18 फरवरी को पलवल बस स्टैंड पर एटीएम से रुपये निकाल रहे व्यक्ति का कार्ड बदलकर दो बार में 9700 रुपये निकाल लिए। जिस संबंध में पीड़ित ओमप्रकाश निवासी आली ब्राहमण की शिकायत पर शहर थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में आरोपी से 5500 रुपये की नकदी को बरामद किया गया है। गहन पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने रुपये निकालने के बाद एटीएम कार्डों को तोड़कर फेंक दिया था। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई पूरी होने के बाद उसे अदालत में पेश किया जाएगा।