January 24, 2025

दिवाली पर मुनाफा कमाने के लिए खरीदकर लाया था पटाखे, पुलिस ने दबोचा

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 प्रभारी जगबीर सिंह की टीम ने 36 किलोग्राम पटाखों सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सेक्टर-23 निवासी टीकाराम के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपी को सूचना के आधार पर थाना मुजेसर के एरिया से काबू किया है। आरोपी से मौके पर 36 किलोग्राम पटाखे बरामद किए गए है। टीकाराम के खिलाफ थाना मुजेसर फरीदाबाद में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ में साने आया कि आरोपी ने दीवाली के मौके पर ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए अपने घर पर दीवाली से पहले ही प्रतिबंधित पटाकों का स्टॉक कर लिया था, जिससे दीवाली में ज्यादा धन कमा सके। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।