December 24, 2024

नाबालिग बच्ची का बाल विवाह करवाने पर केस दर्ज

Faridabad/Alive News: आज सुबह बाल कल्याण समिति फरीदाबाद द्वारा सूचना मिली कि डबुआ कालोनी नियर डबुआ थाना के पास नाबालिग बच्ची जिसकी उम्र लगभग 15 वर्ष है, उस बच्ची का बाल विवाह करवाया जा रहा है। प्रदीप कुमार चाइल्ड हेल्प लाइन जिला बाल सरंक्षण इकाई ने पुलिस के साथ मौका पर पहुंचकर बाल विवाह होने से रुकवाया दिया।

बच्ची के घर पर विवाह के तैयारियां चल रही थी टेंट का सामन घर पर आ चूका था। टेंट ओनर मोहम्बद आयूब से भी बातचीत की तो उन्होंने बताया आज ही शादी है। और वह टेंट लगाने आये है। जिला बाल सरंक्षण इकाई से अर्चना झा ने बच्ची की काउन्सलिंग की व बयान अंकित किये। बाल कल्याण समिति ने सम्बंधित थाना को प्राथमिकी के आदेश दिए है व बाल विवाह केस में कार्यवही की जा रही है।