December 26, 2024

लकड़ी और चारे में आग लगाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज

Palwal/Alive News: खाली प्लाट में रखी हुई लकड़ी व पशुओं के चारे में आग लगा दी गई। कैंप थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच अधिकारी रणजीत के अनुसार न्यू एक्सटेंशन कालोनी निवासी बाल किशन ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके मकान के पास में खाली प्लाट है। प्लाट में लकड़ी व भूसे का बोंगा बना हुआ था जिसमें गत 6 जून की रात को किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।