January 20, 2025

ऑटो सवार महिला का पर्स चोरी करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

Palwal/Alive News: कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऑटो सवार महिला का पर्स चोरी कर लिया गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी लक्ष्मण के अनुसार गांव मीसा निवासी सीमा ने शिकायत दर्ज कराई है कि में 31 मई की दोपहर एक बजे बस स्टैंड से ऑटो में सवार होकर होडल के लिए जा रही थी।

पीड़िता के पास एक पॉलिथीन थी जिसमें पर्स था। किठवाड़ी चौक से दो महिला व एक बच्चा ऑटो में बैठ गई। जिन्होंने रास्ते में पीड़िता की पॉलिथीन से पर्स चोरी कर लिया और आगरा चौक पर ऑटो से उतरकर चली गई। पीड़िता के अनुसार पर्स में चार हजार रुपये व एक मंगल सूत्र था। इसी प्रकार चोर मोहन नगर निवासी कुलदीप की बाइक को अनाज मंडी से चोरी कर ले गए। पुलिस ने पीड़िता की शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।