Palwal/Alive News: पलवल विवाहिता को दहेज के प्रताड़ित कर मारपीट करने और छेडछाड़ कर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर ससुराल पक्ष के पांच नामजद व पांच-छह अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जांच अधिकारी सविता के अनुसार 32 वर्षीय पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी शादी 25 अप्रैल वर्ष 2012 को पलवल के गांव निवासी एक युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति व उसके परिवार के सदस्य दहेज के प्रताड़ित कर मारपीट करने लगे। पीड़िता का पति उसके पास नहीं रहता और चचिया ससुर ने उसका नंबर गांव के असामाजिक तत्व के युवकों को दे दिया।
देर रात पीड़िता के पास फोन कर अभ्रद भाषा का प्रयोग करते हैं। पीड़िता का आरोप है कि खुद चचिया ससुर भी फोन पर अभ्रद भाषा का प्रयोग करता है और अश्लील इशारे करता है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।