January 21, 2025

मारपीट कर धमकी देने वाले आरोपियों पर केस दर्ज

Palwal/Alive News: अलग-अलग थाना क्षेत्र के अंतर्गत हथियारों के बल पर दो वारदातों को अंजाम दिया गया। एक जगह बाइक सवार मां-बेटे पर हमला कर जान से मारने की धमकी दी गई तो दूसरी जगह से एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। हमला करने के बाद दोनों जगह से आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायतों पर आठ नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार गांव बढ़ा निवासी रविंद्र ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि मेरी मां सुरेश व भाई सुरेंद्र एक जून की शाम 5 बजे बाइक पर सवार होकर घर से खेतों पर जा रहे थे। उसी दौरान रंजिश के चलते गांव निवासी नरवीर, नेपाल, किशन व अर्जुन ने उन पर लाठी-डंडा से हमला कर दिया। पीड़ित जब अपने भाई और मां को बचाने के लिए पहुंचा तो आरोपियों ने हथियार दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।

इसी प्रकार पृथला निवासी शिव सिंह ने गदपुरी थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि गत 29 मई की शाम 5 बजे गांव निवासी महेंद्र, करण, राजा, प्रिंस व अपने परिवार की तीन-चार महिलाओं के साथ लाठी-डंडा व हथियार लेकर घर पर आए और गाली-गलौंच करने लगे। पीड़ित के भतीजे रोहित ने बचाने का प्रयास किया तो महेंद्र ने दो दिन के अंदर जान से मारने की धमकी दी। गत 31 मई की शाम को पीड़ित का भतीजा रोहित गांव के स्कूल में दौड़ लगा रहा था।

उसी दौरान एक कार आकर रुकी जिसमें से करण, राजा व प्रिंस उतरे व एक युवक कार के अंदर ही स्टॉर्ट कर बैठा रहा। कार से उतरे तीनों युवकों ने रोहित पर चाकू से हमला कर दिया और हथियार लहराते हुए जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।