December 25, 2024

नशीला पदार्थ पिलाकर महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

Palwal/Alive News : गदपुरी थाना क्षेत्र में महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर छेड़छाड़ करने और सोने की चेन व हजारों रुपये की नकदी को लूटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी एएसआई इंदू के अनुसार दिल्ली निवासी एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि पिछले तीन वर्ष से गुरुग्राम के इस्लामपुर गांव निवासी धर्मबीर ठकरान के साथ जान-पहचान है। धर्मबीर ने झांसे में लेकर 24 लाख रुपये की लाटरी डाली थी। जिसको पीड़िता प्रति महीने दो लाख रुपये के हिसाब से भरती रही।

एक दिन धर्मबीर ठकराम पीड़िता के घर आया और कहा कि आपके सोने-चांदी के आभूषणों को एचडीएफसी बैंक में अपने लॉकर में रखवा देता हूं। जब जरुरत हो तब ले लेना। जिसके बाद धर्मबीर ने पीड़िता के 20 तोले सोने से आभूषण व पांच किलो चांदी को अपने लॉकर में रखवा दिया। लाटरी की किश्त पूरी होने पर पीड़िता ने जब आरोपी से अपने रुपये मांगे तो धर्मबीर ने कहा कि उसके घर में कोई परेशानी चल रही है। जिसके बाद आरोपी ने पीड़िता के नाम फ्लैट करने का वादा किया। लेकिन धर्मबीर ने कोई फ्लैट पीड़िता के नाम नहीं किया और रुपये व आभूषण को वापस देने के लिए टाल-मटोल करता रहा।

गत 24 अगस्त को धर्मबीर ने पीड़िता को फोन हुडा सिटी सैंटर गुरुग्राम यह कहकर बुलाया कि आपके रुपये और आभूषण देता हूं। पीड़िता जब गुरुग्राम पहुंची तो धर्मबीर कार लेकर आया और पीड़िता को कार में बैठा लिया और कहा कि आपको मेरे साथ फरीदाबाद चलना है, जहां से शुगर की दवाई लेकर आनी है। रास्ते में धर्मबीर ने पीड़िता को कोल्ड ड्रिंक पिलाई जिसने कुछ नशीला पदार्थ था। जिसके बाद धर्मबीर पीड़िता के साथ कार में छेड़छाड़ करने लगा। जब पीड़िता ने शोर मचाया तो आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी।

इसी दौरान आरोपी ने पीड़िता के गले से सोने की चेन व पर्स में रखे 4800 रुपये लूट लिए। पीड़िता जब जोर-जोर से चिल्लाने लगी तो धर्मबीर दूधौला मोड़ पर कार को छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता कार लेकर जैसे-तैसे अपने घर पहुंची और आरोपी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।