December 21, 2024

मारपीट व धमकी देने के आरोप में दस के खिलाफ केस दर्ज, एक गिरफ्तार

Palwal/Alive News : अलग-अलग थाना क्षेत्र के अंतर्गत मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के दो मामले संज्ञान में आए हैं। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायतों पर दस नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार गांव कुशलीपुर निवासी बिले भगत ने शिकायत दर्ज कराई है कि 17 जून को जब वह घर पर आया और गेट खोला तो एक युवक अंदर से निकला और भागने लगा जिसको मौके पर पकड़ लिया गया। उक्त युवक की आंटी से देशी कट्टा निकलकर मौके पर ही गिर गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सचिन निवासी गांव बहरोला बताया।

इसी प्रकार गांव कलवाका निवासी योगेंद्र ने गदपुरी थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि गांव निवासी अशोक, संदीप, विकास, जितेंद्र, प्रेम, भारत, सागर, सुमन व वीना ने मिलकर गत 14 जून को गांव में ही लाठी-डंडा से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।