Palwal/Alive News : अलग-अलग थाना क्षेत्र से जमीन धोखाधड़ी के दो मामले सामने आए हैं। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर छह नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार बामनीखेड़ा गांव निवासी विनोद कुमार ने चांदहट थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि खजूरका गांव स्थित दस कनाल 11 मरले जमीन का एग्रीमेंट हुकम सिंह के साथ किया था।
एग्रीमेंट की डेट आने से पहले ही हुकम सिंह ने जमीन की रजिस्ट्री ललपुरा गांव निवासी विद्या देवी पत्नी हरीलाल के नाम कर दी। उसके बाद विद्या देवी ने उसी जमीन का एग्रीमेंट किठवाड़ी गांव निवासी रन्नू उर्फ रणïवीर, दिनेश, अमित व संजय के नाम कर दिया। पीड़ित ने जब उक्त लोगों से बात की तो हथियार के बल पर जान से मारने की धमकी दी।
इसी प्रकार चांदहट गांव निवासी सरजीत ने चांदहट थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि गांधी नगर पलवल निवासी स्वरुप ने फर्जी कागजात पेश कर जमीन को बेचने में धोखाधड़ी कर रहा है। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।