January 24, 2025

मारपीट करने के आरोप में सात पर केस दर्ज

Palwal/Alive News : चांदहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक परिवार पर लाठी-डंडा व लोहे की रोड से हमला करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर सात नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस जांच अधिकारी सतपाल के अनुसार अलावलपुर गांव निवासी सुरेंद्र ने शिकायत दर्ज कराई है कि गांव निवासी सोरन, बच्चू, बच्चू की पत्नी, श्याम, लक्ष्मण, राजेश व विजय ने 23 जुलाई की शाम 5 बजे आपसी कहासुनी के बाद लाठी-डंडा व लोहे की रोड से परिवार पर हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।