January 10, 2025

मारपीट व धमकी देने के अलग-अलग दो मामलों में दो दर्जन से अधिक लोगों पर केस दर्ज

Palwal/Alive News : अलग-अलग थाना क्षेत्र के अंतर्गत मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के दो मामले प्रकाश में आए हैं। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायतों पर 26 नामजद व पांच- छह अन्य आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर लिया हैं। पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार पहरुका गांव निवासी दान सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि जमीनी विवाद के चलते गांव निवासी प्रकाश, रामशरण, ऐदल, श्रवण, प्रवीण, रामवीर उर्फ राजू, वीरसिंह, कृष्ण, निरजंन, गोपाल, मणीराम, सूरज, नारायण, शेरण, जस्सी, शकुंतला, कविता, ज्योति, पूजा, लक्ष्मी, मीरा, लक्ष्मी व कुसुम ने मिलकर गत 26 जून को घर में आकर परिवार पर लाठी-डंडा से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

हमले के दौरान पीड़िता व उसकी पत्नी रामवती तथा बेटी पिंकी घायल हो गई। इसी प्रकार फिरोजपुर गांव निवासी समय सिंह ने कैंप थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि गुरुग्राम निवासी चमन, राजेश, वीरसिंह व उनके पांच- छह अन्य साथियों ने गत 27 जून को महिला थाने के समीप लाठी- डंडा से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।