January 10, 2025

ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले मजिस्ट्रेट के खिलाफ मामला दर्ज

Palwal/Alive News : कोरोना महामारी के दौरान कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। अधिकारी द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरतने व दैनिक कार्रवाई की रिपोर्ट न भिजवाने का मामला संज्ञान में आया है। कैंप थाना पुलिस ने बिजली विभाग के एसडीओ की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच अधिकारी रणजीत के अनुसार बिजली विभाग पलवल के एसडीओ ने शिकायत दर्ज कराई है कि विभाग के अस्सिटेंट डायरेक्टर (सहायक निदेशक) अनिल यादव को जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार 16 अप्रैल को कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था और उनकी ड्यूटी कंटेनमेंट जोनो में आवश्यक कार्रवाई करने व कार्रवाई की दैनिक रिपोर्ट तैयार कर उन्हें देने के लिए खा गया था।

लेकिन आदेशो की अवहेलना करने वाले सहायक निदेशक अनिल यादव द्वारा कार्रवाई की कोई रिपोर्ट कार्यालय में नही भिजवाई गई। 30 अप्रैल को कार्यालय की तरफ शहर थाना प्रभारी के मार्फत एक पत्र भी भेजा गया। जिसमें 48 घंटे के अंदर उनसे कारण बताओ जवाब मांगा गया। लेकिन उक्त अधिकारी द्वारा किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं दिया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।