Palwal/Alive News: शहर थाने के मालखाना से माल मुकदमा और नगदी का गबन करने व मालखाना का चार्ज नहीं देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी हैड़ कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस जांच अधिकारी रवि कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है कि पूर्व में मालखाने का चार्ज हैड़ कांस्टेबल राजकुमार के पास था। राजकुमार का तबादला पलवल से जिला नूंह के लिए हो गया। राजकुमार को कई बार सूचित किया गया कि आप मालखाने का चार्ज एएसआई श्याम सुंदर दे दो।
लेकिन राजकुमार ने ऐसा नहीं किया और वह कई बार पलवल थाने में भी आया लेकिन बगैर कोई चार्ज दिए वापस चला गया। पीड़ित ने जब मालखाने की जांच की तो माल-मुकदमा व नकदी नहीं मिली। पीड़ित का आरोप है कि राजकुमार ने सरकारी माल-मुकदमा व नकदी को अपने निजी कार्य में खर्च किया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।