Palwal/Alive News : फर्जी फोटो और हस्ताक्षर के जरिये जमीन अपने नाम करवाने के आरोप में चार भाई-बहन के नाम धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी दीपक गहलावत के आदेश पर गदपुरी थाना पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। गदपुरी थाना पुलिस इंचार्ज व डीएसपी शिव अर्चन ने बताया कि गुडगांव के तिकौना पार्क निवासी कुलदीप शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि गांव सहराला में उनकी एक कनाल 13 मरला जमीन है। इस जमीन के छटे हिस्से का मालिक हूं।
इस जमीन को अनिल, सुनील, रेनू, रूबी ने धोखाधडी कर किसी अज्ञात व्यक्ति का फर्जी फोटो और हस्ताक्षर कर जमीन का मुख्यत्यारनामा भगवती शर्मा के नाम रजिस्ट्रर्ड कर दिया है। साल 2007 की 19 जून को पलवल रजिस्ट्रार में इसे रजिस्ट्रर्ड करवाया गया। अब ये लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।