January 24, 2025

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने के आरोप में चार के खिलाफ केस दर्ज

Palwal/Alive News : शादी का झांसा देकर 26 वर्षीय महिला का चार वर्ष तक दुष्कर्म किया गया। महिला के गर्भवती होने पर आरोपी ने उसका गर्भपात करा दिया। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी के परिवार ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। कैंप थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जांच अधिकारी एसआई सुरेखा ने बताया कि एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका पति से तलाक का केस चल रहा है और वह अपने गुजारे के लिए एक निजी कंपनी में करने लगी। उसी कंपनी में सिही गांव (फरीदाबाद) निवासी नीरज भी काम करता है। नीरज को जैसे ही पीड़िता के तलाक के बारे में पता चला तो वह उससे शादी करने की बात कहने लगा। जिसके बाद पीडि़ता फोन पर नीरज से बात करने लगी। वर्ष 2017 में पीड़िता अपनी सहेली से मिलने पलवल की भरत कालोनी में उसके घर आई तो उसी दौरान नीरज भी वहां आ गया और अकेले में बात करने के लिए बोला। जिसके बाद पीड़िता की सहेली वहां से चली गई तो नीरज ने कहा कि जब तेरा तलाक का केस का समाप्त हो जाएगा तो वह तेरे से शादी कर लेगा।

जिसके बाद नीरज ने शादी का आश्वासन देकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। नीरज समय-समय पर आश्वासन देकर दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता गर्भवती हो गई और जब इस बात का पता नीरज को चला तो उसने एक दवाई पिलाकर गर्भपात करा दिया। पीड़िता किराए के मकान में रहने लगी और नीरज से बार-बार शादी करने बात करती रही। लेकिन वह टाल-मटोल करता रहा। गत दस नवम्बर वर्ष 2020 को नीरज का भाई मुकेश, पिता राजपाल व मां उर्मिला मकान पर आए और पीड़िता के साथ मारपीट की। जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस को दी। लेकिन आरोपियों ने गलती मान ली। अब नीरज ने शादी करने से साफ इंकार दिया। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल सभी आरोपी फरार है जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।