December 26, 2024

दुष्कर्म और मारपीट मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

Palwal/Alive News : सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत घर में घुसकर 9 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया। बच्ची ने शोर मचाया तो मारपीट की गई व जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने बच्ची के पिता की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच अधिकारी एएसआई रचना ने बताया कि एक पीड़ित व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह मेहनत मजदूरी करता है। गत 16 अगस्त को पीड़ित अपनी मजदूरी पर गया था और पत्नी खेतों में पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। पीड़ित की 9 वर्षीय बच्ची घर पर थी। उसी दौरान गांव राखौता निवासी हंसराज घर में घुस आया और बच्ची के साथ छेड़छाड़ कर अंदर कमरे में ले जाने लगा। बच्ची ने जब शोर मचाया तो हंसराज ने उसको थप्पड़ मारा और जातिसूचक शब्द कहे।

बच्ची के शोर को सुनकर पड़ोसी मौके पर आ गया। जिसे देख हंसराज जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। घर आने पर बच्ची ने आपबीती बताई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।