Palwal/Alive News : अलग-अलग थाना क्षेत्र के अंतर्गत मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के पांच मामले प्रकाश में आए हैं। पुलिस ने सभी मामलों में पीड़ितों की शिकायत पर 39 नामजद व दस-पंद्रह अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार जिला नूंह के गांव कालियाका निवासी दीपक ने गदपुरी थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि उसने अपने पार्टनर सब्बीर अहमद के साथ मिलकर कुछ जमीन गांव अतरचटा में खरीदी थी।
गांव अतरचटा निवासी संदीप उस जमीन पर कब्जा करने की बात कहने लगा। गत 18 जून को पीड़ित अपने पार्टनर के साथ गांव जैंदीपुरा स्थित अपने फॉर्म हाउस पर बैठा हुआ था। उसी दौरान संदीप व उसके दस-बारह अन्य साथी कार में सवार होकर फॉर्म हाउस के अंदर आए और सीधी गोली पार्टनर सब्बीर अहमद पर चलाई, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। शोर सुनकर पीड़ित के परिवार के लोग आने लगे, जिनको आता देख सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
इसी प्रकार गांव असावटी निवासी गोपाल ने शिकायत दर्ज कराई है कि गांव निवासी देवली, पुष्पेंद्र, प्रवीण, नवीन, जयजो व करन ने गत 5 जून को गांव में मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इसी प्रकार गांव असावटी निवासी सुंदर ने शिकायत दर्ज कराई है कि गांव निवासी गोपाल, कुलदीप, मोहित, राजकुमार व अमीत ने गत 5 जून की रात 9 बजे परिवार पर हमला कर दिया व जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
इसी प्रकार पलवल की आदर्श कालोनी निवासी भोजराज ने कैंप थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि कालोनी निवासी अमीत ने अपने तीन-चार अन्य साथियों के साथ मिलकर गत 19 जून को परिवार पर लाठी-डंडा से हमला कर दिया व जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। इसी प्रकार गांव पिगौंड़ निवासी अजय ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि गांव निवासी सुरेश, अन्नी, भोंटा, मोनू, मन्नू, नरेश, मनोज, रोहित, लवेश, घंटा, संजय, अरुण, धीरज, रोहित, रवि, राजू, विनोद, सौरभ, हेमू, गौरव, मनोज, कल्लू, कृष्ण, पुनीत, लेखपाल व मनोज ने मिलकर गत 15 जून की शाम 6 बजे परिवार पर लाठी-डंडा से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। हमले में पीड़ित व परिवार के सदस्य ओमप्रकाश, गिर्राज, धर्मेंद्र व विजय घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।