December 26, 2024

दहेज प्रताड़ना मामले में तीन पर केस दर्ज

Palwal/Alive News : शादी से पहले दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर रिश्ता तोड़ने और लड़की पक्ष को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। कैंप थाना पुलिस ने पीड़िता लड़की की शिकायत पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच अधिकारी एएसआई रेणू के अनुसार सल्लागढ़ निवासी दिव्या माहोर पुत्री सुरेश कुमार माहोर ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी रिश्ता अजमेर (राजस्थान) निवासी मोहित के साथ हुआ था।

शादी की तारीख आगामी 11 नवम्बर वर्ष 2021 को तय की गई। जिसके बाद पीड़िता के पिता ने शादी की तैयारी शुरू कर दी और काफी खर्चा कर दिया। जिसके बाद मोहित व उसके पिता राजेंद्र, मां मधू दहेज में होंडा सिटी कार व पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। मांग पूरी नहीं करने पर एक अगस्त को फोन कर शादी करने से साफ इंकार कर दिया। जिसके बाद पीड़िता के पिता ने खर्च किए रुपयों की मांग की तो आरोपियों ने इंकार करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।