January 24, 2025

कुल्हाड़ी व लाठी- डंडे से हमला करने के आरोप में तीन पर केस दर्ज

Palwal/Alive News : कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत झगड़े की रंजिश रखते हुए तीन युवकों ने एक युवक पर कुल्हाड़ी व लाठी-डंडा से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित के चाचा की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच अधिकारी संदीप के अनुसार शमशाबाद कालोनी निवासी धर्मवीर ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके भतीजे दीपू ने कोंडल गांव में बाग ले रखा है।

वहीं पर परिवार सहित रहता है तथा कभी-कभी अपने घर भगत कालोनी में आता रहता है। भगत कालोनी में रहने वाले कुछ लोगों ने बताया कि पड़ोसी नीले, पिस्तोल व बनवारी दीपू के मकान का ताला तोड़कर उसके घर की छत पर सोते है। जिसका उल्हाना देने के लिए दीपू की मां संतोष 8 जुलाई को नीले के घर पर गई तो उस समय उक्त लोगों ने झगड़ा कर दिया और 9 जुलाई को दीपू बाइक लेकर मार्किट जा रहा था। उसी दौरान रंजिश रखते हुए नीले, पिस्तोल व बनवारी ने मिलकर दीपू पर कुल्हाड़ी व लाठी-डंडा से हमला कर दिया और घर पर आकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।