December 28, 2024

ऑटो चालक से मारपीट करने के आरोप में तीन पर केस दर्ज

Palwal/Alive News : कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऑटो चालक पर लाठी-डंडा से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़ित के पिता की शिकायत पर तीन नामजद व तीन-चार अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस जांच अधिकारी कुलदीप के अनुसार गांव नांगल ब्राहमण निवासी श्रीचंद ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका बेटा वीरेंद्र ऑटो चलाता है। गत 12 जून की सुबह 11 बजे वीरेंद्र ऑटो लेकर घर आया तो वह खुन से लथपथ था। पीड़ित ने वीरेंद्र से पूछा तो उसने बताया कि गांव निवासी लक्ष्मण, श्याम, रणजीत ने अपने तीन-चार अन्य साथियों के साथ मिलकर मोहन नगर में उस पर लाठी-डंडा व चाकू से हमला किया है। जिसके बाद वीरेंद्र को घायल अवस्था में उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हाई सैंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।