June 27, 2024

युवक पर चाकू से हमला करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज

Palwal/Alive News: गली में पैदल आ रहे युवक पर लाठी-डंडा और चाकू से हमला कर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। कैंप थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच अधिकारी हरीचंद के अनुसार भाटिया कालोनी निवासी बलराम ने शिकायत दर्ज कराई है कि 26 मई की दोपहर 3 बजे वह गली से पैदल घर आ रहा था। उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले भोला उर्फ शंकर, कान्ता व ज्योति ने मिलकर लाठी-डंडा व चाकू से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।