January 20, 2025

लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

Palwal/Alive News: लूटेरों ने अलग-अलग थाना क्षेत्र के अंतर्गत लूट की दो वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायतों पर अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार गांव शेखपुर जिला अलीगढ़ निवासी शैलेंद्र कुमार ने चांदहट थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि 30 मई को वह गांव औरंगाबाद से बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहा था।

पीड़ित जब दिघौंट मार्ग पर गांव नांगल ब्राहमण के समीप पहुंचा तो बाइक सवार तीन युवकों ने रोक लिया और बाइक, मोबाइल फोन व 1700 रुपये नकदी को लूटकर फरार हो गए। इसी प्रकार न्यू कालोनी निवासी सुनीता रानी ने कैंप थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि 31 मई की दोपहर 3 बजे वह में कैंप से पैदल अपने घर जा रही थी।

उसी दौरान पीछे से एक बाइक पर आए तीन युवक हाथ से पॉलिथीन को लूटकर फरार हो गए। जिसमें पर्स, 3 हजार रुपये, मोबाइल फोन व जरुरी कागजात थे। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।