January 6, 2025

धोखाधड़ी के आरोप में सेक्सस कैपिटल मार्केटिंग लिमिटिड व संध्या कृषि मल्टीपरपज सोसाईटी कॉपरेटीव के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Faridabad/Alive News: पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि उपरोक्त केस के सम्बन्ध में पीड़ित कोई भी व्यक्ति ईओडब्लू सेल एनआईटी के आफिस सेक्टर 12 मे अपनी शिकायत दे सकते हैं। उपरोक्त कंपनी के खिलाफ थाना मुजेसर में, पीड़ित मनोज कुमार व उसके अन्य साथियों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। मामले में कम्पनी पर लोगों से एफ.डी, आर.डी व मंथली इन्बेस्टमैन्ट स्कीम के नाम पर पैसे निवेश के नाम पर गबन करने का आरोप है। मामले में तफ्तीश जारी है। अगर कोई और इस मामले में पीड़ित है इस कंपनी की धोखाधड़ी का शिकार हुआ है, तो निवेश की गई राशि के सम्बंध में रिकार्ड लेकर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्लू) एनआईटी लघु सचिवालय सैक्टर-12 कार्यालय में अपनी शिकायत दे सकता है।