February 24, 2025

महिला से अभ्रद व्यवहार करने के आरोप में एक पर केस दर्ज

Palwal/Alive News : कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत महिला से अभ्रद व्यवहार करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच अधिकारी अनीता के अनुसार एक पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि आदर्श कालोनी रोहित गली से निकलते समय उसकी भतीजी को परेशान करता है और घर में पर्ची फेंक जाता है। जिसको कई बार पीड़िता ने देख लिया और उसका विरोध किया तो रोहित ने अभ्रद व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।