January 28, 2025

अवैध अहाता संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Faridabad/Alive News: सीएम फ्लाइंग की टीम ने सूरजकुंड रोड पर एक अवैध अहाता संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। संबंधित मामले की सूचना मिलते ही निरीक्षक जगदीश, एसआई राजेश तथा एएसआई शिव कुमार मुख्यमंत्री उडन दस्ता और अनिल आबकारी निरीक्षक व स्थानीय पुलिस के साथ मन्नत फार्म के सामने सूरजकुंड शुटिंग रोड पर चल रहे अहाते का औचक निरीक्षण किया।

मौका पर जितेश पुत्र सुनील निवासी अटाली द्वारा इस अहाते को चलाया जाना पाया गया। मौका पर की गई पूछताछ पर इस अहाते को चलाने के लिए आबकारी विभाग से कोई अनुमति या लाइसेंस लेना पाया गया। अवैध अहाता चलाए जाने पर आबकारी निरीक्षक द्वारा अहाता संचालक जितेश उपरोक्त के विरुद्ध थाना सूरजकुण्ड फरीदाबाद में अंकित कराने के लिए शिकायत दी गई। जिस पर अभियोग अंकित किया गया है।