December 28, 2024

जहर देकर पत्नी की हत्या करने वाले पति पर केस दर्ज

Palwal/Alive News : गदपुरी थाना क्षेत्र में पति द्वारा पत्नी को जहर देकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच अधिकारी हनीश खान के अनुसार गांव असावटी में चौधरी भट्टे पर रहने वाले राकेश ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह मूलरुप से जिला मथुरा (यूपी) का रहने वाला है। पीड़ित ने अपनी 22 वर्षीय बेटी बेबी की शादी जिला मथुरा (यूपी) निवासी विनोद के साथ 2 वर्ष पहले की थी। शादी के बाद से ही विनोद पीड़ित की बेटी बेबी के साथ गांव दूधौला में किराए पर रहने लगा था। शादी के बाद से विनोद अक्सर अपनी पत्नी बेबी के साथ मार -पीट करता था।

6 मई की रात दस बजे विनोद अपनी पत्नी बेबी को लेकर पीड़ित के पास पहुंचा और बेबी ने जहर खा लिया है, मैं रुपये लेने जा रहा हूं। यह कहकर वहां से चला गया और वापस नहीं लौटा। पीड़ित अपनी बेटी को उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहा था। उसी दौरान बेबी की मौत हो गई। पीड़ित ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि विनोद ने ही उसकी बेटी को जहर दिया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।