February 24, 2025

अवैध पार्किंग कर रोड़ जाम करने के मामले में चार मैरिज रिसोर्ट मालिक और मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Faridabad/Alive News: विवाह स्थल के बाहर सड़क पर गाड़ी खड़ी करके रास्ते पर जाम लगाने के मामले में सूरजकुंड पुलिस द्वारा चार मैरिज रिसोर्ट मालिक और मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि दिसंबर जनवरी महीने में शादियों का सीजन रहता है। जिसकी वजह से बाजार और विवाह स्थलों में बहुत ज्यादा भीड़ एकत्रित होती है। शादियों के सीजन में एकत्रित होने वाली यह भीड़ अपने वाहनों को जहां-तहां जगह देखकर पार्क कर देते हैं। इसकी वजह से सड़क पर जाम लग सकता है। इसी के खिलाफ एक्शन लेते हुए सूरजकुंड पुलिस ने एरिया के चार मैरिज रिसोर्ट और फार्म हाउस जिनमे अमृत ग्रीन वैली, खालसा गार्डन, राजविला गार्डन तथा लोटस फॉर्म का नाम शामिल हैं। इनके मैनेजर और मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।