December 24, 2024

मारपीट व धमकी देने के आरोप में चार पर केस दर्ज

Palwal/Alive News : सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत घर में घुसकर लाठी-डंडा से हमला करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच अधिकारी इमरोज के अनुसार गांव रतीपुर निवासी विनोद ने शिकायत दर्ज कराई है कि गांव निवासी देवेंद्र, तेजवीर, लोकेश व नरेंद्र ने 26 मई की रात आठ बजे घर में घुसकर लाठी-डंडा से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।