January 27, 2025

बाटा चौक फ्लाईओवर पर ट्राला एक्सीडेंट मामले में चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Faridabad/Alive News: बाटा चौक फ्लाईओवर पर मिलन वाटिका के पास ट्राला एक्सीडेंट मामले में पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ शराब पीकर गाड़ी चलाने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है।

बता दें, कि तीन दिन पहले एक ट्राला फ्लाईओवर पर दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे गिर गया था। गनीमत रही कि उस दौरान कोई वाहन चालक घायल नही हुआ अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिनइस एक्सीडेंट के कारण फ्लाईओवर की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई है।

गांव बड़ौली निवासी रविंद्र ने सेक्टर 8 पुलिस काे दी शिकायत में कहा है कि वह टैंकर सप्लाई का काम करता है। 29 दिसंबर की रात करीब 10 बजे एक ट्राला चालक शराब के नशे में अपने 18 टायर ट्राला को दिल्ली की तरफ से बल्लभगढ़ की तरफ जा रहा था। तेज रफ्तार होने की वहज से वह बाटा फ्लाई ओवर पहुंचा तो साइड वाल को तोड़ता हुआ सड़क के बाई तरफ गिर गया। चालक की पहचान जिला महेंद्रगढ़ के गांव गौध निवासी सतीश के रूप में हुई। पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।