January 23, 2025

सरकारी राशन की कालाबाजारी करने वाले डिपो संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Faridabad/Alive News: सीएम फ्लाइंग की टीम ने सोमवार को बल्लभगढ़ स्थित राजीव कॉलोनी के राशन डिपो पर छापेमारी कर डिपो संचालक द्वारा सरकारी राशन की कालाबाजारी पकड़ी गई है। डिपो से करीब 43 क्विंटल गेहूं और 13 क्विंटल से अधिक बाजरा गायब मिला है। डिपो संचालक के खिलाफ केस दर्ज कराया जा रहा है।

सीएम फ्लाइंग की टीम डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि बल्लभगढ़ की राजीव काॅलोनी में सरकारी राशन डिपोधारक पात्राें को राशन न देकर कालाबाजारी की जा रही है। सूचना पर निरीक्षक जगदीश व सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार की टीम बनाई गयी। टीम ने अपने साथ खाद्य एवं आपूर्ति उप निरीक्षक के साथ डिपो पर छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान दोनों राशन डिपो गीता देवी व राजकुमारी के नाम पर अलाट मिले। वहीं खाद्य विभाग द्वारा इन दोनों राशन डिपों की राशन सप्लाई बंद करने के बाद जवाहर काॅलोनी के डिपो धारक सुमित यादव के साथ अटैच मिली। थाना मुजेसर पुलिस ने डिपो धारक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।