October 2, 2024

हार सहन नहीं कर पाए कप्तान रोहित शर्मा, गेंदबाजों को लेकर कही यह बड़ी बात

New Delhi/Alive News: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली दस विकेट से हार ने भारतीय टीम का 11 साल बाद आईसीसी खिताब जीतने का सपना और दुनिया भर में करोड़ों भारतीयों का दिल भी तोड़ दिया। पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे रोहित शर्मा सेमीफाइनल में मिली हार से काफी निराश हैं। रोहित ने हार का ठीकरा गेंदबाजों पर फोड़ा है।

जानकारी के मुताबिक कप्तान ने कहा है कि गेंदबाजों ने अपना काम सही से नहीं किया। गेंदबाजों के प्रदर्शन से कप्तान खुश नहीं दिखे और मैच के बाद कहा कि प्रेशर झेलना नहीं सिखा सकते हैं। मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, ”हां निश्चित रूप से यह निराशाजनक है। मुझे लगा कि हमने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन हमने गेंद के साथ अच्छा नहीं किया। यह ऐसा टोटल नहीं था, जहां एक टीम बिना विकेट गंवाए इसका पीछा कर सकती थी।

उन्होंने कहा कि देखिए, मुझे लगता है कि जब नॉकआउट चरणों की बात आती है, तो यह खुद पर भी निर्भर करता है। आप उन्हें दबाव को झेलना नहीं सिखा सकते। उन्होंने पहले इसे झेला हुआ है। वे आईपीएल खेल रहे हैं। इनमें से कुछ लोग इसे संभाल सकते हैं।”एलेक्स हेल्स और कप्तान जोस बटलर के नाबाद अर्धशतकों और पहले विकेट के लिये 170 रन की रिकॉर्ड अटूट साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने भारत को दस विकेट से रौंदकर टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उसका सामना पाकिस्तान से होगा।