November 18, 2024

मेडिकल और परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद रेलवे में 4 साल से नौकरी का इंतजार कर रहे अभ्यार्थी

Chandigarh/Alive News: रेलवे में राजपत्रित और अराजपत्रित 3 लाख 14 हजार 39 पद खाली होने से काम पर असर पड़ रहा है। इतना ही नहीं जो अभ्यार्थी लिखित परीक्षा पास होने के बाद मेडिकल फिट हैं उनको भी 100% नौकरी नहीं मिल पा रही है। वेटिंग लिस्ट में रखे गए अभ्यार्थी 4 साल से नौकरी का इंतजार कर रहे हैं। हाल में राज्यसभा में उठाए सवाल पर मंत्रालय ने मौजूद स्थिति से अवगत कराया।

3 फरवरी 2023 तक रेलवे में 67 मंडलों में सभी जगह कर्मचारियों की कमी है। राजपत्रित अधिकारियों की बात करें तो 18 हजार 833 पद स्वीकृत हैं। जबकि 2 हजार 885 पद खाली पड़े हैं। हालांकि सहायक लोको पायलट की तर्ज पर टेक्नीशियन और जूनियर इंजीनियरिंग अभ्यार्थियों के पदों को भरा जा रहा है। रेल मंत्रालय ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहां है कि जिन का मेडिकल साल 2019 में हुआ था अब भले ही उनको वेटिंग में रखा गया है लेकिन दोबारा मेडिकल होगा।