December 21, 2024

एचटेट परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 30 सितंबर तक कर सकते है आवेदन, पढ़िए खबर में

Chandigarh/Alive News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 12 व 13 नवंबर को प्रस्तावित अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के लिए अब तक 2,59207 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अभ्यर्थियों की मांग पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने आवेदन की तिथि 30 सितंबर तक बढ़ा दी है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तिथि 27 सितंबर निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है।

बता दें, कि अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-1, 2 व 3 का आयोजन 12 व 13 नवंबर (शनिवार-रविवार) को कराया जाएगा। इस परीक्षा के लिए अभी तक 2,59207 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं, जिसमें लेवल-एक पीआरटी के 50929, लेवल-2 टीजीटी के 124431 और लेवल-तीन पीजीटी के 83847 अभ्यर्थी शामिल हैं।

अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना-निर्देशिका को अच्छे से समझकर आवेदन करें। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई उत्पन्न होती है तो हेल्पलाइन नंबर 9717894424, 9810285068, 9289528561 व 9289517562 एवं ई-मेल आईडी htet2022@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।